Friday, February 27, 2015

बहुत दिनों बाद मिले मोदी व नीतीश तो हाथ भी मिला लिया!

एनसीआर टुडे. नई दिल्ली। देश के दो अत्यंत लोकप्रिय सियासी घरानों के बीच अब रिश्तों की डोर बंध गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप यादव का विवाह गुरुवार को दिल्ली के आलीशान अशोका होटल में संपन्न हुआ।
दो बड़े सियासी घरानों की शादी में राजनीति की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रमुख हैं।
शाही शादी में हस्तियों का मेला, देखें तस्वीरें
इसके अलावा कुछ ही पलों में अतिविशिष्ट अतिथियों का तांता लग गया, लेकिन सबकी निगाहें जाकर टिकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर। जब नीतीश कुमार दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने मंच पर पहुंचे तब मुलायम सिंह यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शादी समारोह में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक दूसरे से मिले और हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

किसानों के हित में नहीं हुआ तो बदल देंगे भूमि अधिग्रहण बिल: मोदी

एनसीआर टुडे. नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बेहद अहम बयान दिया। भूमि अधिग्रहण बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि यह किसानों के हित में नहीं हुआ तो इसको सरकार बदल देगी। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उनके लिए काम करने को बनी है। हम सियासी फायदे के लिए कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने काम पर अहंकार किसी को भी तबाह करने के लिए काफी होता है।
लोकसभा में उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल का श्रेय कांग्रेस को दिया। उन्होंने कहा इसको लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर हिस्से का विकास करने की पक्षधर है। इसके लिए राज्यों को पहले से 48 फीसद ज्यादा पैसा दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि देश के विकास की असली पूंजी राज्यों के पास छिपी है। देश के विकास का लगभग 62 फीसद खजाना राज्यों के पास है। सरकार के पास कई योजनाएं हैं, जिन्हें अभी अमलीजामा पहनाना बाकी है।
लोजपा ने भूमि अध्यादेश पर जताई चिंता
पीएम ने लोकसभा में कहा कि हमेशा से ही हर सरकार ने किसानों की बातें की हैं, लेकिन किया कुछ नहीं। अब एक ऐसी सरकार है जो किसानों के बारे में न सिर्फ सोचती है बल्कि काम भी करके दिखाती है। किसानों को सिंचाई
के लिए पानी, पक्की सड़क और घर चाहिए। मोदी ने कहा कि यह उनकी जरूरत ही नहीं बल्कि उनका हक भी है।
पीएम ने मनरेगा को बंद करने जैसी किसी भी अफवाह पर आज अपने बयानों और कांग्रेस पर किए तंज से विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना बंद नहीं होगी बल्कि इसमें नई चीजें जोड़ी जाएंगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को पता चलना चाहिए कि आखिर इस योजना के तहत पिछली सरकार ने कितने खंडहर तैयार किए हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा पिछले सत्र के दौरान उनका मजाक उड़ाने पर भी चुटकी ली। मोदी ने कहा कि पिछली बार विपक्ष ने बार-बार कहा कि पीएम मोदी को सदन में आने का वीजा कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि विदेश नीति के तहत होने वाली यात्राएं मौज मस्ती का हिस्सा नहीं होती हैं।
भूमि अधिग्रहण बिल पर राजग सहयोगी भी चिंतित
लोकसभा में दिए पीएम के इन बयानों के बाद सदन में काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को बेहतर वक्ता होने के साथ कहा कि सिर्फ बातों से देश नहीं चलता और न ही पेट भरता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मनरेगा के प्रति लोगों में गलत बातें कहीं, जबकि हकीकत यह है कि इस योजना का लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंचा है। वहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने किसानों के ऋणों को माफ करने की मांग कही।

Thursday, February 26, 2015

मक्का में मंदिर बने तो अयोध्या में बनवा देंगे मस्जिद : आदित्यनाथ

एनसीआर टुडे. लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता तथा गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ ने आज फिर आग उगली है। शााहजहांपुर में सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि यदि मुसलमान मक्का मदीना में मंदिर बनवाने की सहमति दे तो वह अयोध्ïया में वह मस्जिद बनवा देंगे।
सांसद आदित्यनाथ शाहजहांपुर के एसएस कालेज में स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती महाराज के अर्ध शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह मक्का मदीना में मंदिर नहीं बनाया जा सकता तो अयोध्या में भी मस्जिद निर्माण असंभव है। सांसद महंत आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज भी मदर टेरेसा से जुड़े लोग सेवा के बदले सौदा कर रहे हैं। ईसाई मिशनरी के इशारे के पर धर्मातरण भी कराया जा रहा है। उन्हों
ने घर वापसी का समर्थन भी किया। राहुल गांधी की इस बार लोकसभा सत्र से गैरहाजिरी पर आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रति कितने गंभीर है, इसका अंदाजा उनके वर्तमान रवैये से लगाया जा सकता है। संसद सत्र में देश हित के गंभीर मुददों पर चर्चा हो रही है। ऐसे समय मेें उनका संसद में न होना उनके बेहद बचकानापन को दर्शाता है।

मोदी तथा राहुल में कोई अंतर नहीं : अन्ना हजारे

एनसीआर टुडे. लखनऊ। लोकपाल बिल लाने के पक्षधर तथा समाजसेवी अन्ना हजारे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में कोई अंतर नजर नहीं आता है। बिजनौर में आज एक संगोष्ठी में शिरकत करने आए अन्ना हजारे में माना कि पीएम मोदी को उनसे एलर्जी है।
बिजनौर के जीवन विद्या प्रतिष्ठान गोविंदपुर खारी में वार्षिकोत्सव 'मंथन' के समापन पर आयोजित गोष्ठी में अन्ना हजारे ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश में बदलाव की शुरुआत युवा ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं है, दोनों सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को मेरे नाम की एलर्जी है। अन्ना ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिन उम्मीदों से आई थी वे पूरी तरह धराशायी हो गई है। अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पा रही है। अन्ना ने कहा कि राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी में कोई भी अंतर नहीं है, दोनों जनता के लिए नहीं सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। मोदी को मेरे नाम की एलर्जी हो गई है। अन्ना ने भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करते हुए कहा किसान मालिक है। उसकी मर्जी के बिना उसकी भूमि को कोई नहीं ले सकता। केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है। अन्ना ने कहा कि युवाओं पर ही देश निर्माण की जिम्मेदारी है।
गोष्ठी में उनके साथ मंच पर मौजूद चिंतक गोविंदाचार्य ने कहा कि विदेशी ताकतें हमारे देश को खोखला कर रही हैं। उन्होंने विदेशी का बहिष्कार कर स्वदेशी पर अपनाने का बल दिया।

Wednesday, February 25, 2015

Tuesday, February 24, 2015

Monday, February 23, 2015

Sunday, February 22, 2015

Friday, February 20, 2015

Tuesday, February 17, 2015

Monday, February 16, 2015

Sunday, February 15, 2015

Thursday, February 12, 2015

Wednesday, February 11, 2015