Thursday, February 26, 2015

मक्का में मंदिर बने तो अयोध्या में बनवा देंगे मस्जिद : आदित्यनाथ

एनसीआर टुडे. लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता तथा गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ ने आज फिर आग उगली है। शााहजहांपुर में सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि यदि मुसलमान मक्का मदीना में मंदिर बनवाने की सहमति दे तो वह अयोध्ïया में वह मस्जिद बनवा देंगे।
सांसद आदित्यनाथ शाहजहांपुर के एसएस कालेज में स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती महाराज के अर्ध शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह मक्का मदीना में मंदिर नहीं बनाया जा सकता तो अयोध्या में भी मस्जिद निर्माण असंभव है। सांसद महंत आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज भी मदर टेरेसा से जुड़े लोग सेवा के बदले सौदा कर रहे हैं। ईसाई मिशनरी के इशारे के पर धर्मातरण भी कराया जा रहा है। उन्हों
ने घर वापसी का समर्थन भी किया। राहुल गांधी की इस बार लोकसभा सत्र से गैरहाजिरी पर आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रति कितने गंभीर है, इसका अंदाजा उनके वर्तमान रवैये से लगाया जा सकता है। संसद सत्र में देश हित के गंभीर मुददों पर चर्चा हो रही है। ऐसे समय मेें उनका संसद में न होना उनके बेहद बचकानापन को दर्शाता है।

0 comments:

Post a Comment