एनसीआर टुडे. गाजियाबाद

पार्षद नीलम भारद्वाज भी आनन-फानन में पति के साथ आ गईं! नगर निगम के इंजीनियर संजय गंगवार और सड़क के ठेकेदार गोयल को भी बुला लिया गया ! सबस् अंत में पुलिस भी आ गई ! जब पार्षद, ठेकेदार और इंजीनियर संजय गंगवार ने कहा कि कल से काम फिर शुरू होगा! तब लोग सड़क से हटे! जनता ने धमकी भी दी कि अगली बार काम रुका तो हम सब सीएनजी पंप को बंद करने के साथ ही लिंक रोड पर ट्रैफिक यातायात ठप्प कर देंगे!

0 comments:
Post a Comment