Friday, October 16, 2015

6 साल का खट्टा और मfठ्ठा अनुभव


6 Year Complete NCR TODAY Hindi Daily

आज एनसीआर टुडे को 6 वर्ष पुरे हो गए। आज ही के दfन वर्ष 2009 में एनसीआर टुडे का प्रथम अंक प्रकािशत हुआ था। इन 6 वर्षो में देश और प्रदेश की राजनीति से लेकर मीडिया के स्तर में कई बदलाव आए। लेकिन इन बदलाव का एनसीआर टुडे पर कोई खास असर नहीं पड़ा। एनसीआर टुडे की शुरूआत गर्दिश के दौर में हुई थी। उस दौरान मैं और मेरा परिवार कई तरह की समस्या से जुझ रहा था। जाहिए है इसका असर अखबार के प्रकाशन, रफ्तार और विकास पर पड़ा। 6 साल पहले इस तरह के हालात में शुरू हुआ एनसीआर टुडे अब बाल्यकाल से आगे बढ़कर यौवन अवस्था में प्रवेष कर रहा है। बीते वर्षो में परिचितों, वरिष्ठजनों और परिवार का भरपुर सहयोग मिला, यही कारण है कि एनसीआर टुडे अब प्रगति और विकास ओर कदम बढ़ा रहा है।
सभी को धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment