Friday, March 13, 2015

स्टिंग को महत्वहीन बताते हुए योगेंद्र ने जताई बेहतर होने की उम्मीद जताई

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) में हो रहे सिर फुटव्वल के बीच इसके असंतुष्ट धड़े के नेता योगेंद्र यादव अब पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए हैं। उनके खिलाफ आए ताजा स्टिंग को उन्होंने पूरी तरह महत्वहीन तो करार दिया ही है, जल्दी ही पार्टी में फिर से एकजुटता होने की उम्मीद भी जताई है।
पिछले कुछ दिनों से मीडिया से दूरी बनाए यादव ने शुक्रवार को फेसबुक के जरिये अपनी बात रखी। ताजा स्टिंग के संदर्भ में उन्होंने लिखा, 'हर कोई इस बहती गंगा में अपने पाप धोने को आतुर है। एक घटना को लेकर पूरे आंदोलन को खारिज किया जा रहा है। अब तो साधारण सी बात को भी स्टिंग की तरह पेश किया जा रहा है। बिना कुछ प्रमाण के बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं। मीडिया यह सब मजे लेकर परोस रहा है।'
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से अपने और प्रशांत भूषण के निष्कासन के बाद से जारी घटनाओं और सार्वजनिक तौर पर आ रहे बयानों के बावजूद योगेंद्र यादव ने उम्मीद जताई है कि, 'पिछले कुछ दिनों से जो मंथन चल रहा है, उससे बहुत विष निकला है। मुझे भरोसा है कि अंतत: अमृत भी निकलेगा।' उन्होंने अपने और भूषण के निष्कासन की घटना के पीछे पार्टी के विरोधियों की साजिश की आशंका भी जताई है।
योगेंद्र और प्रशांत का लेटरबम, केजरीवाल पर लगाए दस आरोप
उन्होंने लिखा है, 'शंका होती है कि इस आतुरता के पीछे कौन है? कहीं इस खेल में नई राजनीति की भ्रूण हत्या करने को तैयार बड़ी ताकतें तो शामिल नहीं हो गई हैं? हमें अपना सब लगाकर इस आंदोलन को साजिश से बचाना होगा।' दो दिन पहले उन्होंने और भूषण ने कार्यकर्ताओं के नाम एक साझा पत्र लिखकर केजरीवाल पर पार्टी को मनमाने तरीके से चलाने और सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया था।

0 comments:

Post a Comment