गुड़गांव। गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में पांच दिन भर्ती रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि दो दिन से मुलायम सिंह स्वस्थ थे। उन्हें डाक्टरों की देखरेख में रखा गया था। बृहस्पतिवार को कुछ सामान्य टेस्ट और किए गए थे जिनमें सब नार्मल पाया गया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को लखनऊ पीजीआइ से पिछले सप्ताह शुक्रवार को रात 1 बजे यहां मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में लाया गया था। उन्हें तेज बुखार व फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें आइसीयू में रखा गया था।
डॉक्टरों ने थ्रोट स्वैब और नेजल स्वैब का नमूना भी लिया था जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आई जिसमें स्वाइन फ्लू नहीं अपितु निमोनिया होने की पुष्टि डा. नरेश त्रेहन ने की थी। सोमवार को उन्हें आइसीयू से प्राइवेट वार्ड में रखा गया था।
0 comments:
Post a Comment