Sunday, March 8, 2015

कलम उठाएं, रेलवे कराएगा सैर

मुरादाबाद/ स्वच्छ भारत अभियान को गति देने और स्कूली बच्चों को स्थाई रूप से इससे जोड़ने के लिए रेलवे निबंध प्रतियोगिता करायेगा। विजेताओं को वैष्णो देवी की यात्रा के साथ लैपटॉप व स्मार्ट फोन जीतने का भी मौका मिलेगा। इसके लिए निबंध लिखकर निर्धारित पते पर ईमेल करना होगा।
सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रेलवे स्वच्छ भारत अभियान को गति देने की योजना पर काम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ट्रेन व रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर भी सफाई अभियान को जारी रखने की योजना बनाई गई है। रेलवे बोर्ड ने इसकी जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को सौंपी है। आइआरसीटीसी स्कूली बच्चों के लिए 15 मार्च से निबंध प्रतियोगिता शुरू करने जा रहा है। इसमें दो विषय 'स्वच्छ भारत' व 'करोड़ो पर्यटक और अरबों की कमाई' रखे गए हैं।
प्रभु कर सकते हैं नई ट्रेनों का एलानप्रतियोगिता को चार वर्गो में बांटा गया है। प्रथम वर्ग में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अधिकतम एक हजार शब्द, द्वितीय वर्ग में 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अधिकतम चार सौ शब्द, तृतीय वर्ग में पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तीन सौ शब्द और चौथे वर्ग में पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम 150 शब्द में निबंध लिखना है।
इस प्रतियोगिता में सभी भाषा के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। निबंध अंग्रेजी, हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा में लिखा जा सकेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र का नंबर देना पड़ेगा। 30 अप्रैल तक निबंध 'एस्से कॉम्पटीशन एट आइआरसीटीसी डॉट कॉम' पर ईमेल द्वारा भेजना होगा।
इनका कहना हैनिबंध में प्रथम पुरस्कार विजेता को परिवार के चार सदस्यों के साथ आइआरसीटीसी द्वारा 'वैष्णो देवी पैकेज' ट्रेन यात्रा का टिकट दिया जाएगा। अन्य विजेताओं को लैपटॉप व स्मार्ट फोन दिये जाएंगे। प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने पर पुस्कार की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
संजय दत्ता, जनसम्पर्क अधिकारी, आइआरसीटीसी
पढ़ेंः थर्ड एसी के डिब्बे बढ़ाएंगे प्रभु
पढ़ेंः भारतीय रेल को पटरी पर लाने के लिए प्रभु के सामने ये चुनौतियां

0 comments:

Post a Comment